मिलेगी 200 बिस्तर तक ऑक्सीजन की सुविधा ऑक्सीजन प्लांट पाइप लाइन का कार्य का हुआ टेंडर
Advertisement
बिलासपुर, (मनदीप राणा)
लोक निर्माण विभाग नमोहल डिवीजन के अंतर्गत आने वाली पांच पंचायत अब डिवीजन नंबर 1 में शामिल हो गई जिससे इन पंचायतों की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है| यह जानकारी बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में ऑक्सीजन प्लांट की पाइप लाइन का कार्य के टेंडर हो चुके हैं जल्द कार्य शुरू होने वाला है और बिलासपुर में 200 बिस्तरों तक ऑक्सीजन की सुविधा जल्द मिलेगी और ऑक्सीजन प्लांट में पाइप लगाने का कार्य शुरू हो चुका है इस पर 70 लाख रुपए खर्च होने हैं।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों की बड़ी समय से मांग थी सिटी स्कैन सुविधा को लेकर तो उन्होंने भी विधानसभा में यह मुद्दा उठाया जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने और पीपी मोड पर सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके लिए जगह भी चयनित कर ली गई है इसका सोमवार से कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि इसके अलावा रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था कंपनी के द्वारा की जाएगी
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एकमात्र शिशु भवन है उसका कार्य भी शुरू किया गया है और 1 साल में कार्य पूर्ण होगा इसके अलावा बिलासपुर के लोगों को डिजिटल एक्स रे की सुविधा भी प्राप्त होगी
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में बेस्ट प्रोडक्ट के रखरखाव की व्यवस्था नहीं थी उसके लिए भी 5 लाख की व्यवस्था की गई है
सुभाष ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग नमोहल डिवीजन कि 5 पंचायतें जोकि डिवीजन 2 के अंतर्गत आती थी और उन्हें अपने कार्यों के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था लोगों की बहुत बड़ी समस्या थी और इस समस्या का भी समाधान हुआ है और यह पांचो पंचायतें अब सब डिवीजन 1 के अंतर्गत आ गई है उन्होंने इसके लिए भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है ।
सुभाष ठाकुर सदर विधायक बिलासपुर