himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

दौलतपुर चौक मे ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु लगाए जाएंगे ट्रेफिक कोन्स: प्रदीप कुमार

ट्रैफिक व्यवस्था

दौलतपुर चौक, (पराशर)

Advertisement

ऊना, नप बाज़ार की सड़क पर जहां-तहां मनमानी ढंग से खड़ा करने से लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिलने वाली है। जाम की समस्या का समाधान और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रसाशन ने कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रसाशन की पहल यदि सफल हुई तो न केवल ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी, बता दें कि नप बाज़ार में में वाहनों को सड़कों पर ही जहां-तहां मनमाने ढंग से खड़ा कर दिया जाता है।

Ad इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और आवागमन बाधित होता है। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए पुलिस वाहनों को व्यवस्थित ढंग से निर्धारित स्थल पर खड़ा करवाने की पहल करवा रही है।वही नगर पंचायत दौलतपुर चौक मे ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ट्रेफिक कोन्स भी लगाए जा रहे है। । काबिलेगौर है की दौलतपुर चौक में ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस सदैव प्रयासरत है और बाज़ार के मुख्य भीड़भाड़ वाले इलाकों जिसमे विशेष रूप से एसबीआई बैंक, पी.एन.बी बैंक ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चलेट चौक पर विशेष रूप से ट्रैफिक कोन्स लगाये जायेंगे ।

Ad

उक्त जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया की पुलिस दौलतपुर चौक में ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू रखने हेतु ट्रेफिक कोन्स लगाने का निर्णय लिया है और मुख्य तौर पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों व दुर्घटनाओ संभावित जगहो में लगाये जायेंगे । उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा की बहुत जरूरी होने पर ही वाहन खड़ा करें और सहयोग करें।वहीं शनिवार सुबह सवेरे पुलिस सडक पर बेवजह घूम रहे लोगों का कारण पूछ रही थी और ट्रेफिक नियमों का पालन न करने वालों के भी चालान किये जा रहे थे । पुलिस ने ए एस आई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एम वी एक्ट के तहत आठ जबकि मास्क न पहनने वालो के तीन चालान किये ।

 

Related posts

ऊना के आधा दर्जन छात्र कीव व खारकीव से निकल पाने में सफल, गोलीबारी की चपेट में आने से हुई मौत से छात्रों के परिजन बेहद परेशान

Sandeep Shandil

सोलन मेें मंगलवार देर रात तेंदुआ व उसके बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल

Sandeep Shandil

पंचायत उपचुनाव प्रदेश में 72 सीटों के लिए 209 उम्मीदवार मैदान में, 107 ने वापस लिया नामांकन, 145 कैंडीडेट चुने गए निर्विरोध

himexpress

Leave a Comment