himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

सरकार ने पीटीए,पैट और पैरा  की तरह एसएमसी अध्यापकों को नियमित करे: अनवर खान 

अनवर खान 

 मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार को कहा शुक्रिया

Advertisement

ऊना, (हरपाल सिंह कोटला )

 एसएमसी अध्यापक स्टेट यूनियन के मीडिया प्रभारी और ऊना यूनियन के प्रधान अनवर खान, उपप्रधान नवदीप कुमार, महासचिव चंद्रमोहन, सचिव पंकज, कोऑर्डिनेटर एडवाइजर सतीश, मीडिया प्रभारी दिनेश, सह-सचिव मुकेश, कैशियर प्रवेश कुमारी, एडवाइजर पूनम, अंजना, मोनिका द्विवेदी ने गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की जिसमें सभी ने 2555 एसएमसी अध्यापकों का 500 रुपये मानदेय बढ़ोतरी करने पर आदरणीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और आदरणीय शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर जी का आभार प्रकट किया। तथा सरकार से जल्दी 2555 एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने की मांग की जिससे एसएमसी अध्यापको का भविष्य सुरक्षित हो सके। 

Ad अनवर खान ने बताया कि 2555 एसएमसी अध्यापक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगातार 9 बर्षों से विना किसी अवकाश के और कम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं। और साथ मे कोबिड19 में भी ड्यूटी दे रहें हैं और बच्चों को भी ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई करवा रहें हैं सभी एसएमसी अध्यापक आरएन्डपी नियमानुसार आरटीई के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यताएं टैट आदि को पूरा करते हैं। साथ ही सभी एसएमसी अध्यापकों की नियुक्तियां शिक्षा उपनिदेशकों की अनुमति पर उपमंडलाधिकारियों की अध्यक्षता में नियुक्त कमेंटी ने की हैं। लेकिन अभी तक एसएमसी अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित नही हो पाया हैं।

Ad

अनवर खान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से से मांग की है कि जिस तरह सरकार ने पीटीए,पैट और पैरा को नियमित किया है उसी तरह एसएमसी अध्यापकों को भी नियमित किया जाए क्योंकि सभी एक ही पॉलिसी के अंतर्गत ही लगे थे। और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी 2555 एसएमसी अध्यापकों की पॉलिसी को सही ठहराया हैं। अब सरकार जल्दी 2555 एसएमसी अध्यापकों को नियमित करें ताकि जो 9 वर्षों से एसएमसी अध्यापक का शोषण हो रहा हैं वह बंद हो सके।

 

Related posts

अगर लक्ष्य निर्धारित है तो मंजिल को पाया जा सकता है बस मन में दृढ़ निश्चय हो तो जीत निश्चित है : प्रेम कुमार धूमल

Sandeep Shandil

युवक मंडल राजोल ने बगलामुखी मंदिर के इर्द गिर्द चलाया सफाई अभियान

himexpress

खनियारा मे अघंजर महादेव मंदिर के बाबा ने किया डंडो से हमला।

Sandeep Shandil

Leave a Comment