himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

समूर चैक डैम से 233 हेक्टेयर भूमि पर होगी सिंचाई, फिश सीड की स्टॉकिंग भी प्रस्तावित

सिंचाई

एचपी-शिवा प्रोजेक्ट के तहत डैम से बौल व सनाहल में बनाए जाएंगे अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी स्थल

Advertisement

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत समूर में बनाए गए वर्षा जल संग्रहण चैक डैम से 233 हेक्टेयर भूमि पर किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है। चैक डैम से 9 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे, जिनमें समूर कलां, समूर खर्दु, लमलैहड़ी, बौल, ऊपरली बौल, सनाहल, परनोलियां सनाहल, मलोनिया सनाहल तथा बल्ह शामिल हैं। सोलह मीटर ऊंचे इस डैम में 76.70 करोड़ लीटर पानी भंडारण की क्षमता उपलब्ध है। यह पानी इस पूरे क्षेत्र को आर्थिक रूप से खुशहाल बनाने के लिए पर्याप्त है।

Ad

अब चैक डैम में बरसात के दिनों में एकत्र होने वाले पानी को किसान के खेतों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य आरंभ कर दिया गया है। पानी को डैम से उठाने के लिए बिजली का कनेक्शन जल्द से जल्द लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विद्युत विभाग को अगस्त माह तक कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ 32 पानी के टैंक निर्मित किए जाएंगे तथा 17,000 मीटर जीआई पाइप व 9,245 मीटर एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही पंपिंग मशीनरी भी स्थापित की जाएगी ताकि पानी उठाने का कार्य किया जा सके।

सिंचाई
एचपी-शिवा प्रोजेक्ट को मिलेगा पानी

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बताते हैं कि समूर चैक डैम से उठाए जाने वाले पानी का इस्तेमाल एचपी-शिवा प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी स्थलों के लिए भी किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधों की सघन खेती होनी है। 25-25 कनाल भूमि पर बौल में दो तथा सनाहल में एक अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी स्थल बनाए जा रहे हैं, जिन पर कार्य आरंभ हो चुका है। अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी स्थल लोगों के लिए प्ररेणा स्रोत के रूप में कार्य करेंगे।

बागवानी विभाग के उप निदेशक केके भारद्वाज ने कहा कि अगले चरण में शिवा प्रोजेक्ट के तहत किसानों के समूह बनाकर 5-10 हेक्टेयर भूमि पर अमरूद व अनार की सघन खेती होगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। बाद में समूर के आस-पास के अन्य गांवों जैसे कि लमलैहड़ी व बल्ह आदि को भी शिवा प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें।

सिंचाई
डैम में फिश सीड की स्टॉकिंग भी होगी

चैक डैम से जहां खेत व फलदार पौधों के बागीचों का पानी मिलेगा, वहीं मछली पालन की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विभाग को यहां पर फिड सीड की स्टॉकिंग करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकें। वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी विवेक शर्मा ने कहा कि विभाग इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। प्रयास है कि किसानों की सोसाइटी बनाकर समूर चैक डैम में मत्स्य पालन किया जाए, जिससे सोसाइटी, विभाग व किसानों को आय प्राप्त हो सके।

Related posts

जेजवी स्कूल की छात्राएं प्रदेश भर में अब्बल, 4 साल तक मिलेगा 1000 महीना

Sandeep Shandil

दानेदार यूरिया उर्वरक की जगह इफको ने उतारा नैनो यूरिया, कम लागत में बढ़ेगी पैदावार

Shubham Sharma

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बच्चों ने सदवां में निकाली जागरूकता रैली

Sandeep Shandil

Leave a Comment