ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
ऊना, प्रदेश व्यापार मंडल ने माँगा छोटे और मंझले दुकानदारों के लिए आर्थिक पैकेज, प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापारियों की मदद की जाए। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में हुई तालाबंदी की मार झेल रहे छोटे व मझोले दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार ने जल्द कोई कदम न उठाए तो हालात और बद से बदतर हो जाएँगे ।
तालाबंदी के चलते व्यापारियों को आजीविका चलाना भी बहुत मुश्किल हो गया है। बिजली के बिल, दुकानों के किराए ,बैंकों के ब्याज आदि देने बाकी है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए ।
यह मांग करते हुए प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा की प्रदेश व्यापार मंडल यहाँ दुकानों के खुलने का समय बढाने के लिए सरकार का धन्यवाद करता है । वहीं प्रदेश सरकार से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जल्द आर्थिक पैकेज की मांग करता है तांकि मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत मिल सके ।
सोमेश शर्मा हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष