himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

धर्मपुर पुलिस ने किया पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

धर्मपुर, मण्डी, डी आर कटवाल, 11 जून 2021
धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चनौता के गांव भडयार में बैलों के कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही खुर्शीद खान से पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों बैल उसी के थे ।उसने बताया कि बैलों के बूढ़े होने के कारण मैंने उन्हें एक शैड में रखा था । जहां उनको घास चारे और पानी की व्यवस्था का जिम्मा परिवार को सौंपा गया था । स्वयं खुर्शीद खान लोक निर्माण विभाग में सड़क में काम पर जाता था ।

पशुओं के कंकाल रह गए थे

पुलिस को मामले का पता चलते ही मौका ए वारदात पहुंच गई । वहां केवल बैलों के कंकाल बच्चे थे । पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और पशु चिकित्सक को भी मौका पर बुलाकर मरे बैलों का पोस्टमार्टम किया जाएगा । रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल पाएगा । हैरानी की बात यह है कि पशुओं के कंकाल रह गए थे पर इस मामले का पता नहीं चल पाया । लगता है कि ये मृत बैल काफी पहले के मर गए होंगे ।

Ad
इधर डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । पोस्टमार्टम के बाद ही असलियत का पता चल पाएगा ।इस मामले में मण्डी जिला पार्षद वार्ड 32 लौंगणी के सदस्य श्री जगदीश चन्द( बिट्टा) व अध्यक्ष पंचायत समिति धर्मपुर राकेश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में धर्मपुर पुलिस व प्रशासन को चेताया है कि जिस किसी ने भी इस जन्घय व निन्दनीय अपराध को अन्जाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह के कुकृत्य की दोबरा पुनरावृत्ति न हो

Related posts

आम आदमी पार्टी ने मंडी में दी अपनी गरंटी

Sandeep Shandil

इस साल भी नहीं हो पाएगा हिमानी चामुंडा मंदिर के भवन का निर्माण कार्य पूरा।

Sandeep Shandil

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सराहा।

Sandeep Shandil

Leave a Comment