himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

जुलाई के अंत तक बनकर तैयार होगा आश्रेय पुरोधाः राघव शर्मा

राघव शर्मा

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

Advertisement

ऊना, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज ग्राम पंचायत चड़तगढ़ में बनाए जा रहे आश्रेय पुरोधा भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परिसर लगभग 6 कनाल भूमि पर विकसित किया जा रहा है, जहां मुश्किल हालात से गुजर रहे वृद्धजनों को आश्रेय प्रदान किया जाएगा।

Ad
डीसी ने कहा कि आश्रेय पुरोधा को जुलाई के अंत तक शुरू करना का प्रयास किया जा रहा है। इसी माह यहां पर आयुर्वेदिक तथा सजावटी पौधे भी लगाए जाएंगे, ताकि परिसर को सुंदर बनाया जा सके। बिजली के लिए अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी तथा बुजुर्गों की सहूलियत के लिए 5 शौचालय बनाए जाएंगे। यहां वृद्धजनों के लिए ओपीडी के साथ-साथ फिजियोथेरपी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आश्रेय पुरोधा को हिमाचल प्रदेश में आदर्श के रूप में लोगों को समर्पित किया जाएगा।

Ad
आश्रेय पुरोधा के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश ऐरी ने राघव शर्मा को निर्माण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन सहयोग से यहां पर आधुनिक सुविधाओं से लैस एक भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिलाधीश ऊना ने संस्था को इस भवन के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Related posts

100 से अधिक लोगो ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

Sandeep Shandil

बिलासपुर में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से कारगिल विजय दिवस चंगर सेक्टर स्थित शहीद स्मारक पर मनाया गया।

Sandeep Shandil

प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, छात्रों से संवाद कर देंगे सफलता का मंत्र, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

Leave a Comment