विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्याकर्ताओं व नेताओं ने केंदर व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा- कहा मंगाई पर लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर
Advertisement
ऊना,(हरपाल सिंह कोटला)
केंद्री नेतृत्व के आह्वान पर जिला ऊना में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा केंदर व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ।इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं पैट्रोल पम्प व् अन्य सरकारी उप्कर्मों के आगे प्रदर्शन किया व सरकार को जमकर लताड़ लगाई । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा की महंगाई जर्म सीमा पर है और डीजल व् पैट्रोल की कीमतें आस्मां शू रही है ।
मोदी सरकार द्वारा जनता पर मार मारने का बहुत बढ़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है ।लोग एक तरफ कोरोना महानमारी से त्रस्त है तो दुसरी तरफ मोदी सर्कार प्रतिदिन डीजल व पैट्रोल की कीमतें बढा रही है ।उन्होंने कहा की केंदर सरकार ने जल्द महंगाई के उपर अंकुश नहीं लगाया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर भी प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगी ।
-विजय डोगरा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता