himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर किया गया प्रदर्शन  

प्रदर्शन 

विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्याकर्ताओं व नेताओं ने केंदर व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा- कहा मंगाई पर लगाम नहीं लगाई तो कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर
Advertisement

ऊना,(हरपाल सिंह कोटला) 

केंद्री नेतृत्व के आह्वान पर जिला ऊना में  देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा केंदर व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन  किया  गया ।इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं पैट्रोल पम्प व् अन्य सरकारी उप्कर्मों के आगे प्रदर्शन किया व सरकार को जमकर लताड़ लगाई । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा की महंगाई जर्म सीमा पर है और डीजल व् पैट्रोल की कीमतें आस्मां शू रही है ।

Ad

मोदी सरकार द्वारा जनता पर मार मारने का बहुत बढ़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है ।लोग एक तरफ कोरोना महानमारी से त्रस्त है तो दुसरी तरफ मोदी सर्कार प्रतिदिन डीजल व पैट्रोल की कीमतें बढा रही है  ।उन्होंने कहा की केंदर सरकार ने जल्द महंगाई के उपर अंकुश नहीं लगाया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर भी प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगी ।

-विजय डोगरा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता

 

Related posts

शाहपुर से केवल सिंह पठानिया ने युवाओं के साथ साथ 14 अन्य परिवारों को कांग्रेस पार्टी में किया शामिल

Sandeep Shandil

जस्टिस अमजद ए सैयद 21 जनवरी, 2023 तक देंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं

Sandeep Shandil

म्युनिसिपल कार्पोरेशन शिमला द्वारा की व्यापारियों के साथ धकेशाही का प्रदेश व्यपार मण्डल ने विरोध जताया

himexpress

Leave a Comment