ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
Advertisement
ऊना, युवा कांग्रेस कुटलैहड़ एबम NSUI बंगाणा इकाई के सदस्यो द्वारा * देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई व पेट्रोल, डीजल की कीमतों के खिलाफ कुटलैहड़ युवा कांग्रेस की तरफ से SDM विशाल शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। ओर बंगाणा पेट्रोल पंप के बाहर युवा साथियों ने खड़े होकर विरोध प्रदार्शन किया !
इस मौके पर युवा साथी अंकुश , कुलविंदर सिंह , अजय कुमार ,पार्थ , शगुन , अभिषेक , प्रिंस शर्मा मौजूद रहे।