ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
ऊना, हिमोत्कर्ष परिषद ने किडनी बीमारी से जूझ रहे बडूहा निवासी होशियार सिंह के लिए मदद के हाथ बढ़ाए है। हिमोत्कर्ष परिषद ने होशियार सिंह के डायलिसिस कराने के लिए एंबुलेंस सुविधा मुहैया करवाई है। शुक्रवार को परिषद की एंबुलेंस सेवा वाहन के जरिये होशियार सिंह को बडूहा से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया।
जहां पर उनका डायलिसिस करवाने के बाद पुन: घर तक छोड़ा गया। हिमोत्कर्ष रोगी वाहन सेवा प्रभारी व प्रदेश महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह ने बताया कि मई माह के दौरान हिमोत्कर्ष रोगी सेवा वाहन से 22 रोगियों को ऊना, चंडीगढ़, होशियारपुर, जालंधर व अन्य स्थानों पर रोगी वाहन सेवा प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि रोगी वाहन सेवा के तहत जरूरतमंद रोगियों से नो लॉस न प्रॉफिट आधार पर शुल्क लिया जाता है। जबकि गरीब रोगियों को केस टू केस निर्णय लेकर फ्री सर्विस भी दी जाती है।