(गुरबचन सिंह शादी)
आज हम बात एक बार फिर चंडीगढ़- मनाली हाइवे पर स्थित हिमाचल प्रवेश द्वार के उसी खराब प्वाइंट गरामौडा की करेंगे जहां कुछ दिन पूर्व ईंटों से लदे ट्रक सहित कुछ माह पहले एक बल्कर चालक खाई में गिरकर अपनी जान गंवा चुका है।
अब अगली कड़ी में खड़ी टक्कर और गड्ढों से भरे इस खराब सड़क का नतीजा एक और बल्कर चालक को भुगतना पड़ा है। राखी से लदा यह बल्कर जब इस खराब हाइवे प्वाइंट पर आकर पहुंचा तो बल्कर गड्ढों से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ तथा चालक को केवल चोटें ही पहुंची। इस सम्बन्ध में वाहन चालकों का कहना था कि इतने हादसे होने के बाद भी एन एच आई सहित निर्माणाधीन कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन कार्य में जुटी कम्पनी द्वारा क्यों इस खराब स्पॉट की दुर्दशा को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।