himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बनाई जा रही व्यापक योजना – डीसी

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

ऊना, जल संरक्षण को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की प्रगति की निगरानी के लिए आज डीआरडीए सभागार मे जिलास्तरीय समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जल शक्ति अभियान – कैच द रेन और पर्वत धारा इस योजना के मुख्य क्रियाकलाप हैं।

Ad

उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तर पर एक व्यापक कार्य योजना बनाई जा रही है और जिसके अंतर्गत ऊना जिला में योजना के तहत क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों और उनकी प्रगति की निगरानी के लिए समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला मुख्यालय पर जल शक्ति केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जहां जल पर आधारित सूचनाआं का संग्रह होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जल स्रोतों के निकट अतिक्रमण हटाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले अधिकतम कार्य मनरेगा योजना के तहत करवाए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य योजना अनुसार हों। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर गतिविधियों के लिए पंचायतों को पंद्रहवें वित्तायोग के तहत दी जाने वाले ग्रांट का प्रयोग किया जा सकता है।

Ad

उन्होंने जिला के सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायत घरों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य कार्यालयों को वर्षा जल संग्रहण ढांचे बनाने की दिशा में उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद सूद, अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान, होशियार सिंह व अश्वनी बंसल, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, सहायक अभियंता होशियार सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

दिवाली पर यात्रियों को विशेष सुविधा देगा एचआरटीसी, जानिए कितने बजे तक

Sandeep Shandil

कांगड़ा में कोरोना से 15 की मौत, एक दिन में 878 नए मामले

Shubham Sharma

कैबिनेट मीटिंग : 18 से 44 वर्ष की आयु वालों का टीकाकरण होगा निशुल्क; इसके इलावा क्या क्या लिए गए फैसले, पढ़े पूरी रिपोर्ट।

Sandeep Shandil

Leave a Comment