himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बी.एस.एन.एल का सिग्नल ना होने से हजारों उपभोक्ता परेशान

सिग्नल

मण्डी, धर्मपुर,  (डी आर कटवाल)

Advertisement

मण्डी, धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बहरी, सिद्धपुर,स्योह, तनहेड,भरौरी, सरसकान, बनाल ,लंगेहड़, टौरजाजर,चौकी, ब्रांग पंचायतों में बी एस एन एल का सिग्नल ना होने से हजारों उपभोक्ता परेशान है बता दें कि पिछले एक डेढ़ वर्ष से इन पंचायतों में बीएसएनएल का सिग्नल नहीं आता है और लोगों को फोन करने में भी कठिनाई आ रही है हैरानी भरी बात है कि जब भी फोन पर किसी का कॉल आती है तो बात करते-करते भी फोन कट जाता है|

Ad

भारत सरकार का एकमात्र उपक्रम बीएसएनएल इस क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है इस बारे जब सहायक अभियंता दूरसंचार विभाग धर्मपुर से बात की गई तो उन्होंने भी माना है कि धर्मपुर क्षेत्र में बीएसएनएल का सिग्नल काफी कमजोर है और इस बारे में उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सिग्नल उपलब्ध कराने के लिए लांगणा में एक बीएसएनएल टावर लगाना प्रस्तावित है मगर लॉकडाउन के चलते यह कार्य पूरा नहीं हो रहा है|

Ad

क्षेत्र के लोगों ने भारत सरकार व बीएसएनएल से आग्रह किया है कि जिन लोगों ने बीएसएनएल की सिम ले रखी है और विभाग 4G कि पैसे वसूल रहा है और नेटवर्क 2G भी नहीं मिल रहा है इस मामले में जहां भी टावर लगाना प्रस्तावित है लगाकर लोगों को बीएसएनएल की सेवाएं उपलब्ध कराई जाए अन्यथा लोगों को विवश होकर उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होना पड़ेगा|

Related posts

अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर देहरी कॉलेज में ABVP इकाई ने खोल मोर्चा

Sandeep Shandil

अनुराग ठाकुर का नादौन पहुंचने पर भव्य स्वागत

Sandeep Shandil

देश में 40,000 अग्निवीरो की की जाएगी भर्ती

Sandeep Shandil

Leave a Comment