himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त से की मुलाकात, दी बधाई

संजय दत्त

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने  राजीव गांधी कार्यालय शिमला में  हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त से मुलाकात की ओर हिमाचल पहुंचने पर और सह प्रभारी बनने पर बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के साथ बैठक की नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक   पहुंचाने के लिए विचार विमर्श हुआ और महत्वपूर्ण पूर्ण परामर्श भी दिए। 

Ad

इस दौरान उन्हें करोना काल के दौरान विधानसभा शाहपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन के द्वारा कोरोना काल में लोगों की मदद को लेकर अवगत करवाया और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस के किये गए पार्टी के कार्यक्रमों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

पठानिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे जोरशोर से जनता के हितों के मुद्दों को उठा कर हल करवाने में लगी है।प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने पूरी रिपोर्ट देखने के ओर सुनने के बाद प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया की पीठ थपथपाई ओर कहा कि ब्लॉक् कांग्रेस शाहपुर के कार्य बहुत ही सरहानीय है।और आगे भी ईमानदारी और लग्न से अपनी जिमेदारी निभाये।

Related posts

कर्मचारियों के डी.ए. के फारमूले पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार : त्रिलोक सूर्यवंश

Sandeep Shandil

अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भी घुसा बरसात का पानी, बीआरओ के लिए सेरी नाला बना सर दर्द

Sandeep Shandil

4 दुकाने आई आग की चपेट मे हुआ लाखो का नुक्सान।

Sandeep Shandil

Leave a Comment