धर्मपुर, मंडी, (डी आर कटवाल)
धर्मपुर, हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली साध्वी कल्याणी गिरी जी पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और अखिल भारतीय प्रचारिका राष्ट्रीय सिद्धि भारती व आखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रवादी धारा ने एक लिखित शिकायत डी.जी.पी.शिमला को दी है जिसमें निवेदन किया है कि मैक्स प्लेयर वेव सीरीज पर दिखाई जा रही फिल्म राम युग जिसके निर्माता कुणाल कोहली हैं को शीघ्र ही बैन किया जाए।
इस फिल्म में रामायण के अनेक आदर्श चरित्रों को जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव,, आदि अन्य कई पवित्र रामायण के पात्रों का चरित्र चित्रण बेहद ही कुत्सित मानसिकता तथा वैमनस्यता का परिचायक है जिससे यह साफ सिद्ध होता है की फिल्म के निर्माता कुणाल कोहली जी के अलावा फिल्म में काम करने वाले अन्य सहयोगी कलाकारों ने हिंदुस्तान के लगभग 100 करोड़ से भी अधिक सनातनी हिंदुओं की आस्थाओं को आहत करने के मकसद से ही फिल्म का निर्माण किया है।
उन्होंने कहा कि उक्त दुस्साहसिक कृत्य के लिए दोषियों पर संबंधित धाराएं में मुकदमा चलाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा अभिलंब ही राम युग फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। ताकि भारत में निवास करने वाले बहुसंख्यक सनातन हिंदू धर्म से संबंधित लोगों की धार्मिक भावनाओं को न्याय मिले।।शिकायत की पुष्टि करते हुए डी.जी.पी शिमला के कार्यालय ने इनकी शिकायत को पी.एस.सदर शिमला को फारवर्ड कर दिया है जिसकी शिकायत संख्या 63420 है।