राजीव राणा, हरोली, 10 जून 2021
हरोली विधानसभा के तहत नँगल खुर्द गांव में बनी नई सड़क को आज एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने विधिबत जनता को समर्पित किया । स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सड़क 20 साल पहले बनी थी तव भी धूमल सरकार में बनी थी उसके बाद इस सड़क को नया बनाने के लिए केबल कोरे आश्वासन ही मिले पर हुआ कुछ नही ।
विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है
चन्द माह पहले गांव का एक प्रतिनिधि मंडल प्रो राम कुमार को मिला था जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द इस सड़क को नया बनाया जाएगा व अब इस सड़क को नया बनाकर जनता को समर्पित कर दिया है । वही स्थानीय लोगो को अन्य समस्याओं को भी प्रो राम कुमार को बताया जिसपर उन्होंने गांव की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया व कहा कि नँगल खुर्द गांव को मॉडल गांव बनाया जा रहा है व गांव की कोई भी गली व सड़क कच्ची व टूटी फूटी नही रहेगी । प्रो राम कुमार ने कहा कि जयराम सरकार में अथक विकास करवाया जा रहा है
जिससे हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है , बिजली विभाग हो जल शक्ति विभाग हो , कृषि विभाग हो जा लोक निण विभाग हो हर तरफ चहुँमुखी विकास किया जा रहा है जिसका लाभ सीधा जनता ले रही है । उन्होंने कहा कि यह सरकार पिछली सरकार की तरह लारे लप की सरकार नही बल्कि आम जनता के काम करने वाली सरकार है । प्रो राम कुमार ने कहा कि यह विकास का रथ प्रदेश सहित पूरे हरोली में ईमानदार और समग्र विकास कर रहा है । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कमल सैनी , बीडीसी के उपाध्यक्ष सतीश कुमार , बीडीसी सदस्य सुनीता देवी , उप प्रधान जसवंत सिंह , अनूप शर्मा , कैलाश चन्द्र , सतीश कुमार , राज कुमारी , गुरनैव सिंह , यशपाल , सोमनाथ , चांद रानी , रेणु देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।