दौलतपुर चौक। पराशर
वीरवार को नगर पंचायत के वार्ड नं एक 85 लोगो के कोरोना टेस्ट हुए जिनमे सभी 85 लोगो नेगटिव पाए गए ।उक्त जानकारी देते हुए नोडल आफिसर ड़ॉ यशपाल ने बताया कि वीरवार को गवर्मेंट कॉलेज दौलतपुर चौक में नप वार्ड नं एक के 85 लोगो के कोरोना टेस्ट किये गए जिस में सभी लोग नेगटिव पाए गए ।
हर परिवार के एक सदस्य को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा
कविलेगौर है कि उपमंडल अधिकारी एवम अध्यक्ष उपमंडल आपदा प्रवंधन गगरेट विनय मोदी की अध्यक्षता में दौलतपुर चौक वैठक आयोजित की गई जिस में तहसीलदार , नायव तहसीलदार नप अध्य्क्ष , नप सेक्रेट्री एवम नप सदस्य उपस्थित रहे थे इस मे यह सुनिचित कियॉ गया था कि नप के हर परिवार के एक व्यक्ति का कोविड- 19 का टेस्ट निर्धारित दिन करवाना जरूरी होगा । इसी दिशा निर्देशों के तहत वार्ड नं एक 85 लोगो के कोरोना टेस्ट किए गए जबकि यह क्रम अगले छ दिन चलेगा जिस में सभी वार्डो के हर परिवार के एक सदस्य को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा ।