himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

18 प्लस के लिए 14 व 17 जून को होगा टीकाकरण सत्र का आयोजनः सीएमओ

45 से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगाने की अंतिम तिथि 19 जून तय

Advertisement

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना (10 जून)- जिला ऊना में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। जिला में 18 प्लस के लाभार्थियों के लिए 14 व 17 जून, 2021 को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। दोनों दिन जिला ऊना में 18-18 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 18 प्लस के लिए स्लॉट बुकिंग अनिवार्य है तथा बिना बुकिंग के कोई भी टीका नहीं लगाया जाएगा। पहले की ही तरह निर्धारित तिथि से दो दिन पहले दोपहर 2.30 बजे से तीन बजे के बीच कोविन वेबसाइट पर स्लॉट बुक किए जा सकते हैं।

Adसोमवार व वीरवार का दिन तय किया गया है
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन अब सप्ताह में छह दिन ही लगाने का निर्णय लिया है। रविवार को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तथा 18 से 44 वर्ष की आयु वालों के लिए सोमवार व वीरवार का दिन तय किया गया है, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों और वैक्सीन के लिए निर्धारित अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं में शामिल लोगों को मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने 45 से अधिक आयु वालों और वैक्सीन के लिए निर्धारित अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं में शामिल लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। इस अवधि के दौरान इस श्रेणी वालों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी।

Related posts

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी।

Sandeep Shandil

शहिद भगतसिंह क्लब अमबोटा के सदस्यों ने देश के जाने माने धावक सरदार मिल्खा सिंह के निधन पर दुःख प्रगट किया

himexpress

जिला कांगड़ा का बढ़ा स्वाभिमान, सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी सम्मान के लिए पूरे देश से मात्र 25 लोगों में से कांगड़ा के प्रशांत कुमार भी शामिल।

Sandeep Shandil

Leave a Comment