himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

जल जीवन मिशन के तहत ऊना विस में 15.88 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर: सत्ती 

जल जीवन मिशन

सतपाल सिंह सत्ती ने धनराशि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार
Advertisement

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

ऊना, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि ऊना विधानसभ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 15.88 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर हैं। सत्ती ने कहा कि 5.50 करोड़ रुपए से स्थानीय निवासियों को 7888 पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं तथा जल शक्ति विभाग ने कनेक्शन देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है और पानी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।

Ad

सत्ती ने कहा कि 1 करोड़ रुपए की लागत से विस क्षेत्र में कुल 6 ट्यूबवेल लगने हैं, जिनमें से 3 बनकर तैयार हैं। मलाहत, बहडाला तथा जनकौर में ट्यूबवेल बन गए हैं, जबकि रामपुर, भड़ोलियां कलां व लालसिंगी में ट्यूबवेल स्थापित किए जाने हैं। इससे लोगों को पानी की उपलब्धता बेहतर हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग अब पानी के स्रोतों से अधिक मात्रा में पानी उठाने पर कार्य कर रहा है। इस कार्य के लिए जल जीवन मिशन के तहत विभाग को 9.38 करोड़ रुपए मिले हैं, जिसके तहत टेंडर लगाने की प्रक्रिया जारी है।

Ad

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का एक समान विकास कर रही है तथा जिला ऊना को भी प्रदेश सरकार से भरपूर मदद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिला ऊना में अनेकों विकास योजनाएं प्रगति पर हैं। हर घर तक नल से जल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य योजनाओं पर भी कार्य चल रहा। 

Related posts

नकलचियो पर होगा अब तीसरी आँख का पहरा

Sandeep Shandil

बारिश के चलते हो रहा नुकसान, 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बहाल हुआ मंडी में हाइवे।

Sandeep Shandil

गोंदपुर बनेहड़ा पंचायत में एडीसी ऊना ने चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा

Shubham Sharma

Leave a Comment