गांव- गांव जा कर आशा वर्कर्स को कर रहे है सम्मानित
दौलतपुर चौक, (पराशर)
ऊना, पूर्व जिला पार्षद एवम 2012 के विस् चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रहे सुशील कालिया गगरेट विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहीं आशा वर्कर्स को सुरक्षा किट भेंट कर के उन्हें सम्मानित एवम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनका हौंसला बढ़ाया रहे है मीडिया से रुबरु होते हुए सुशील कालिया ने बताया कि आशा वर्कर्स वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व जनता के बीच ढाल बनकर खड़ी हो रही हैं और उनको सुरक्षा किट प्रदान करके एवम उनके जज्बे को नमन करके वो अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स अपने जीवन की परवाह किये बिना आशा वर्कर्स लोगों की जान बचाने में दिन रात जुटी हुई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर आशा वर्कर्स जन स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से गांव स्तर पर घर-घर तक पहुंचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
इसलिए आशा वर्कर्स की सुरक्षा के बिना जन स्वास्थ्य सुविधाएं जन-जन तक पहुंचा पाना मुमकिन नहीं। सुशील कालिया ने बताया कि उन्होंने गणु मदवाड़ा, मरवाड़ी, बबेहड़, डंगोह खास,चलेट,डंगोह खुर्द,पिरथीपुर, रायपुर,मवाकोहलां,नँगल जरियाला, घनारी,अम्बोआ,संघनई,अम्बोटा,दियोली,कलोह,बडोह,टटेहड़ा ,मवा सिंधिया इत्यादि गांवों की आशा वर्कर्स को सुरक्षा किट देकर कर रहे है सम्मानित।
सुशील कालिया ने बताया कि गगरेट विस् क्षेत्र के शेष गांवों आशा वर्कर्स शीघ्र ही सुरक्षा किट देकर सम्मानित करेंगे।सुशील कालिया ने बताया कि प्रदेश एवम केंद्र की भाजपा सरकार कोरोना के खात्मे के लिए बढ़िया तरीके से कार्य कर रही है।उन्होंने आम जनमानस से भी आग्रह किया कि कोविड नियमो का पालन करें, घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर पहनें। और कोविड नियमो का सख्ती से पालन करे ।