himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

गाडी के टायर चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

टायर चोरी

ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)

ऊना, पुलिस थाना बंगाणा के तहत गत 5 जून को हुए गाडी के टायर चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड लिया है । आरोपियों की पहचान सी.सी.टी.वी की फुटेज के आधार पर हुई है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला मनीश कुमार पुत्र श्री जुगल किशोर निवासी धुन्धला, तैहसील बंगाणा जिला ऊना की शिकायत पर पंजीकृत किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिनांक 5 जून 2021 को रात के समय इसने अपनी पिकअप गाड़ी अपने मकान के बाहर पार्क की थी।

Ad

जब सुबह उठकर इसने देखा तो इसकी पिकअप के दो टायर किसी ने चोरी कर लिए थे। जब यह समय करीब 9.00 बजे दिन बंगाणा में पहुंचा तो पता चला कि एक और पिकअप के टायर गांव ठंडी खुई से चोरी हो चुके है।

इसने अपने आधार पर सी.सी.टी.वी. फुटेज की चैकिंग की तो पाया कि आरोपी मनीश कुमार पुत्र श्री अमर नाथ निवासी रायपुर, तैहसील बंगाणा, जिला ऊना व इसके साथ के अन्य आरोपियों ने इनकी गाड़ियों के टायर चोरी किये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की इस पर आरोपी उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पुलिस थाना बंगाणा में पंजीकृत किया गया है। अन्बेषण जारी है।

Related posts

पुलिस नाका देखकर फरार हुए व्यक्ति के पास पुलिस ने 2.970 चरस की बरामद ।

Sandeep Shandil

सरकारी जमीन पर किया प्रधान ने कब्जा, क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर।

Sandeep Shandil

रोहड़ू में भू-स्खलन मलवे में दवा घर ,सभी घायल

Sandeep Shandil

Leave a Comment