himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

किसान को गेहूं बेचना भी बना आफत : मुकेश अग्निहोत्री

गेहूं बेचना

हरोली, (शर्मा)

ऊना, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी सोशल मीडिया आई डी के माध्यम से कहा है कि किसान को गेहूं बेचना भी आफ़त बन गया है, बताते हैं कि गेहूं अभी घरों में है और एफसीआई ख़रीद के दरवाज़े कल बंद करने जा रही है।पहले तो एक कनाल पर डेढ़ क्विंटल गेहूं ख़रीद का फ़ार्मूला लगा दिया, जिस से किसान परेशान रहा।

सवाल यह रहा कि अगर एक कनाल पर दो से ढाई क्विंटल फसल हुई , तो बाक़ी फसल का क्या होगा। ज़ाहिर तौर पर सारी फसल घोषित दरों पर ख़रीदी ही जानी चाहिए। निजी मिल मालिक तो ओने पोने दाम पर ख़रीदेंगे, जिस से किसान को दो – अढ़ाई सो रुपय का नुक़सान होता है।

इसलिए एम एस पी पर ख़रीद ज़रूरी है। हरोली में गोदाम है, जहां ख़रीद होती है कछुआ चाल से। अब पंजाब सरकार बाहरी राज्यों का गेहूं नही आने देती उल्टे एफ आई आर हो जाती है, हिमाचल को भी बाहर से गेहूं रोक के अपने राज्य के किसानी की गेहूं बिकवानी चाहिए। एफ सी आई को निर्देश दिए जाएँ की जब तक ख़रीद पुरी नही हो जाती शटर खुले रखे जाएँ। कल से ख़रीद बंद का एलान किसान से धोखा है। क्योंकि पहले शर्तों में उलझाए रखा, अब बंदिशे हटाई तो ख़रीद बंद होने जा रही है।

Related posts

पीडब्ल्यूडी, कृषि, जलशक्ति, विद्युत विभाग में 287 करोड़ का नुक्सान क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल योजनाओं को त्वरित करेें बहाल: नेगी

himexpress

कुल्लू के लोकप्रिय पर्टयक स्थान तोश के करीब 22 वर्षीय कार चालक की गोली मारकर कि हत्या, क्या है पूरा मामला

Sandeep Shandil

जांच एजेंसी के पास आ रहीं विभिन्न विभागों से भ्रष्टाचार की सैकड़ों शिकायतें

Sandeep Shandil

Leave a Comment