हरोली, (शर्मा)
ऊना, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी सोशल मीडिया आई डी के माध्यम से कहा है कि किसान को गेहूं बेचना भी आफ़त बन गया है, बताते हैं कि गेहूं अभी घरों में है और एफसीआई ख़रीद के दरवाज़े कल बंद करने जा रही है।पहले तो एक कनाल पर डेढ़ क्विंटल गेहूं ख़रीद का फ़ार्मूला लगा दिया, जिस से किसान परेशान रहा।
सवाल यह रहा कि अगर एक कनाल पर दो से ढाई क्विंटल फसल हुई , तो बाक़ी फसल का क्या होगा। ज़ाहिर तौर पर सारी फसल घोषित दरों पर ख़रीदी ही जानी चाहिए। निजी मिल मालिक तो ओने पोने दाम पर ख़रीदेंगे, जिस से किसान को दो – अढ़ाई सो रुपय का नुक़सान होता है।
इसलिए एम एस पी पर ख़रीद ज़रूरी है। हरोली में गोदाम है, जहां ख़रीद होती है कछुआ चाल से। अब पंजाब सरकार बाहरी राज्यों का गेहूं नही आने देती उल्टे एफ आई आर हो जाती है, हिमाचल को भी बाहर से गेहूं रोक के अपने राज्य के किसानी की गेहूं बिकवानी चाहिए। एफ सी आई को निर्देश दिए जाएँ की जब तक ख़रीद पुरी नही हो जाती शटर खुले रखे जाएँ। कल से ख़रीद बंद का एलान किसान से धोखा है। क्योंकि पहले शर्तों में उलझाए रखा, अब बंदिशे हटाई तो ख़रीद बंद होने जा रही है।