ऊना, (हरपाल सिंह कोटला )
हिमोत्कर्ष साहित्य,संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जिला ऊना के तीन रोगियों को अगले एक साल तक हर माह एक हजार रूपए आर्थिक मदद प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी परिषद के प्रदेशााध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जिला ऊना के तीन रोगियों को हिमोत्कर्ष परिषद एक साल तक हर माह एक-एक हजार रूपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाएगी। मदद प्राप्त करने वाले रोगियों में सलोह गांव के कैंसर रोगी सतवीर सिंह,बटूहा गांव के किडनी रोगी होशियार सिंह तथा लोअर बढ़ेड़ा गांव से करंट से झूलसे मजदूर सतनाम सिंह शामिल है। इससे पहले परिषद इन तीनो रोगियों को 95 हजार रूपए की नगद सहायता भी प्रदान कर चुकी है।
हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि परिषद ने गरीब व जरूरतमंद रोगियों की सहायता के लिए मेडिकल हैल्पलाईन शुरू की है,जिसमें रोगियों को आवश्यकता के अनुसार मदद की जाती है। इस वर्ष परिषद ने इन तीन रोगियों को अगले एक वर्ष तक हर माह एक-एक हजार रूपए की सहायता देने का निर्णय लिया है। जोकि हर माह के पहले सप्ताह में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएगें।
उन्होंने बताया कि परिषद ने इससे पहले सतवीर सिंह व सतनाम सिंह को 35-35 हजार रूपए तथा होशियार सिंह को 25 हजार रूपए की नगद सहायता भी प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि पालमपुर से डा.राम सूद ने हैल्थ फंड में परिषद को एक लाख 11 हजार रूपए व परिषद के दो अन्य सदस्यों ने 10-10 हजार रूपए इसके लिए दान के रूप में दिए है। जबकि भवारना से प्रताप सिंह सूद ने भी 10 हजार रूपए की मदद भेजी है,जिसे बटूहा गांव के किडनी रोगी होशियार सिंह को हर माह एक हजार रूपए के रूप में अलग से दिए जाएगें।
उन्होंने कहा कि परिषद ने जिला ऊना की पात्र विधवाओं के लिए हिमोत्कर्ष अमोदिनी फ्री राशन योजना भी शुरू कर रखी है। जिसमें इस साल भी 53 विधवाओं का चयन किया गया है। इस योजना में चयनित प्रत्येक विधवा को हर माह 500 रूपए का राशन दिया जाता है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष अप्रैल व मई माह के दौरान राशन की एवज में उनके बैंक खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिषद द्वारा मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए भी मदद की जा रही है। परिषद शिक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए फीस,किताबो व अन्य पाठय संबधी आवश्यकताओं को भी पुरा करती है।