ऊनाहिमाचलपुलिस ने अवैध शराब के सहत एक को किया काबू by Shubham SharmaJune 9, 20210132 Share0 ऊना, (हरपाल सिंह) ऊना, पुलिस थाना चिन्तपुर्णी के अधीन तलवाड़ा बाईपास के समीप पुलिस टीम द्वारा साहिल नामक व्यक्ति से 9000 मि0ली0 शराब अंग्रेजी व 4500 मि0ली0 शराब देशी बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।