वीरवार से शुरू होंगे नगर पंचायत के सभी वार्डो के कोविड-19 के टेस्ट
दौलतपुर चौक, (पराशर)
जिला ऊना में आपदा प्रवंधन प्राधिकरण के अनुसार कोविड-19 महामारी की टेस्टिंग के लक्ष्य निर्धारण करने हेतु नगर पंचायत दौलतपुर चौक में उपमंडल अधिकारी एवम अध्यक्ष उपमंडल आपदा प्रवंधन गगरेट विनय मोदी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई जिस में तहसीलदार घनारी रोहित कंवर, नायव तहसीलदार कैलाश ठाकुर, नप अध्य्क्ष धर्मजीत सिंह, नप सेक्रेट्री आशा राणा एवम नप सदस्य उपस्थित रहे ।
इस मौके पर नप दौलतपुर चौक में बार्ड वाइज़ कोविड,-19 के टेस्ट करवाने हेतु एवम नप के लोगो को टेस्ट प्रोत्साहित करने के लिए कमेटियों का गठन किया गया जिस मे प्रधान/ बार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगे जबकि पंचायत सचिव तथा कानूगो सदस्य होंगे इस के इलावा संबधित पंचायत में रह रहे शिक्षक , आशा वर्कर,आंगनवाडी कार्यकर्ता इस के सदस्य होंगे । समिति का कर्तव्य यह सुनिशित करना होगा कि हर परिवार के एक व्यक्ति का कोविड- 19 का टेस्ट निर्धारित दिन करवाना जरूरी होगा ।
उन्होंने वताया की कोई व्यक्ति जिस का नाम सूची में ओर वो टेस्ट करवाने नही आता तो उन व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रवंधन अधिनीयम 2005 की धारा 51- 60 व आई पी सी की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य विभाग प्रति दिन 400 रेपिड एंटीजन टेस्ट करेगा ताकि एक महीने में गगरेट उपमंडल का कोई भी परिवार कोविड एंटीजन टेस्ट से वंचित न रहे । इस मोके पर उन्होंने दौलतपुर नप में कोविड-19 टेस्ट की तिथियों को भी घोषणा के जिस के तहत सभी टेस्ट गवर्मेंट कॉलेज दौलतपुर में में किये जाएंगे ।
इस दिन होंगे टेस्ट
वार्ड नं 1-
10-6-2021
वार्ड नं – 2-
11-06-2021
वार्ड- 3
12-06-2021
वार्ड-4
13-06-2021
वार्ड-5
14-06-2021
वार्ड नं-6
15-06-2021
वार्ड-7
16-06-2021