himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

कंवर ने टिहरा में वितरित की होम आईसोलेशन किट, टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

टिहरा

कोठी, थानाकलां, टिहरा, थहड़ा, चुलहड़ी व सैली में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

Advertisement

ऊना, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को ग्राम पंचायत कोठी, थानाकलां, टिहरा, थहड़ा, चुलहड़ी व सैली में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी।

उन्होंने कहा कि लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति सजग रहने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो की अनुपालना करने का आहवान किया। बार-बार हाथ धोना तथा सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालना भी सुनिश्चित करें। थानाकलां में 50 बिस्तर का अस्पताल तैयार हो चुका है तथा टिहरा ग्राम पंचायत में हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है।

कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र में सड़़को का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है। टिहरा ग्राम पंचायत में होम आईसोलेश किट वितरित की गई और स्थानीय लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए एक महत्पूर्ण हथियार है सभी वर्गों को सरकार निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगवा रही है। कोरोना से बचने के लिए सभी अपना टीकाकरण करवायें और इस वैश्विक महामारी से स्वयं और अपने परिवार को बचायें।

उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने पर्याप्त प्रबंध किये हैं। पूरे प्रदेश में बेड, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। कोरोना कर्फ्यू व जन सहयोग से कोरोना संक्रमण घट रहा है लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है।

Related posts

डीसी ने अंदरौली में एथनो बोटैनिकल पार्क व वाटर स्पोर्ट्स साइट का किया निरीक्षण

Sandeep Shandil

स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव, अब स्कूल में ही सड़क सुरक्षा नियम सीखेंगे छात्र

Sandeep Shandil

जब खेल मैदान होंगे तभी खेलों की ओर आकर्षित होंगे युवा,धर्मपुर में विकास के नाम पर उजाड़े जा रहे हैं खेल मैदान: राजेंद्र सिंह

Sandeep Shandil

Leave a Comment