हादसों को न्योता दे रही टूटी हुई पुल की रेलिंग
Advertisement
दौलतपुर चौक, (पराशर)
ऊना, मुवारिकपुर- तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर कुनरेन में सड़क पर बने पुल की रेलिंग करीब एक महीने से जगह-जगह से टूटी हुई है। इसको लेकर बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुल के सिरे पर रेलिंग है ही नहीं, और पुल के बीच में भी रेलिंग टूटी है। पुल पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे रहती है, जिससे हर किस्म के वाहन गुजरते हैं।
पुल के दोनों तरफ हादसों को रोकने के लिए रेलिंग बनाई गई लेकिन इसके रखरखाव की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति तब है जब यह पुल मुवारिकपुर- तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित है। आने वाले दिनों में यह एक गंभीर समस्या का कारण बन सकती है। कविलेगौर है कि मुवारिकपुर – दौलतपुर मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य का कार्य करीव 22 करोड़ की लागत से किया गया लेकिन पुलों की स्थिति जा के तस है और सड़क तो चौड़ी कर दी लेकिन की चौड़ाई पहले से कम थी जिस से दो वाहनों को निकला मुश्किल होता है।
विभाग ने पुलो की चौड़ाई तो नही बड़ाई पर पुलो के दोनों सिरों पर रेडियम की पटिया जरूर लगाव दी लेकिन कुनरेन पुल का एक हिस्सा टूट जाने से हादसा होने का खतरा और भी बढ़ गया है जिसके लिए संबंधित विभाग को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए और पुल की रेलिंग को दुरुस्त कराना चाहिए। वही पी डव्लू डी के एस डी ओ कुशल डडवाल ने बताया कि कुनरेन पुल की रेलिंग टूटी हुई लेकिन कोविड के चलते काम डिले हो गया है लेकिन इसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा।