himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

कुनरेन पुल पर टूटी हुई रेलिंग हादसों को दे रही है न्योता

रेलिंग

हादसों को न्योता दे रही टूटी हुई पुल की रेलिंग
Advertisement

दौलतपुर चौक, (पराशर)

ऊना, मुवारिकपुर- तलवाड़ा मुख्य मार्ग  पर  कुनरेन में सड़क पर बने पुल की रेलिंग करीब एक महीने से जगह-जगह से टूटी हुई है। इसको लेकर बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुल के सिरे पर रेलिंग है ही नहीं, और पुल के बीच में  भी रेलिंग टूटी है। पुल पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे रहती है, जिससे हर किस्म के वाहन गुजरते हैं। 

पुल के दोनों तरफ हादसों को रोकने के लिए रेलिंग बनाई गई लेकिन इसके रखरखाव की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति तब है जब यह पुल मुवारिकपुर- तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित है। आने वाले दिनों में यह एक गंभीर समस्या का कारण बन सकती है। कविलेगौर है कि मुवारिकपुर – दौलतपुर मार्ग  का सुदृढ़ीकरण कार्य का कार्य करीव 22 करोड़ की लागत से किया गया लेकिन पुलों की स्थिति जा के तस है और सड़क तो चौड़ी कर दी लेकिन की चौड़ाई पहले से कम थी जिस से दो वाहनों को निकला मुश्किल होता है।  

विभाग ने पुलो की चौड़ाई तो नही बड़ाई  पर पुलो के दोनों सिरों पर रेडियम  की पटिया जरूर लगाव दी लेकिन कुनरेन पुल का एक हिस्सा टूट जाने से हादसा होने का खतरा और भी बढ़ गया है जिसके लिए संबंधित विभाग को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए और पुल की रेलिंग को दुरुस्त कराना चाहिए। वही पी डव्लू डी के एस डी ओ कुशल डडवाल ने बताया कि  कुनरेन पुल की रेलिंग टूटी हुई  लेकिन कोविड के चलते काम डिले हो गया है लेकिन इसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा। 

Related posts

कुल्लू के बाद अब घुमारवीं उपमंडल के कुह मझवाड पंचायत के भगौट में भी बादल फटने से भारी नुकसान

Sandeep Shandil

न्यू शाॅपिंग काॅम्पलेक्स हमीरपुर में 61 दुकानों की नीलामी के लिए 230 आवेदन, तीन आवेदन रिजेक्ट

Sandeep Shandil

हेलमेट न पहना पड़ा महंगा, गवाई अपनी जान, मटौर के पास कछियारी मेंएक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Sandeep Shandil

Leave a Comment