himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग पर बड़े पुल की टूटी शेफटी रेलिंग दुर्घटना को दे रही न्यौता

टूटी शेफटी रेलिंग

कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग सुशील कुमार का कहना है कि मामला ध्यान में शीघ्र इसकी रिपेयर की जाएगी

Advertisement

ऊना, (शर्मा)

हरोली, टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग पर बड़े पुल पर किसी अज्ञात बाहन की टक्कर से टूटी शेफटी रेलिंग कभी भी किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है। पिछले करीब एक सप्ताह से टूटी क्षतिग्रस्त रेलिंग की संबंधित विभाग द्बारा कोई सुध नहीं ली गई है। टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग से प्रतिदिन हजारों बाहन इस पुल से होकर गुजरते हैं। दिन रात इस मार्ग पर बाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सुबह-शाम सैर करने के लिए भी लोग पुल पर आते हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई शेफटी रेलिंग टूटने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है सडक किनारे सवां नदी से निकलने वाले बाहनों से रेत गिरने के कारण कभी भी कोई दोपेहीया बाहन चालक टूटी रेलिंग के कारण बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।पुल की शेफटी रेलिंग के किनारे पडी रेत भी दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है जब भी कोई बडा बाहन पुल पर आता है तो दोपेहीया बाहन चालक साईड देने के लिए जैसै ही साईड में जाता है तो शेफटी रेलिंग के किनारे पडी रेत पर से सिकड होकर दुर्घटना की चपेट में आ सकता है लेकिन संबधित विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं है।

प्रतिदिन इस मार्ग से आने जाने वाले बाहन चालकों गुरमेल सिंह, बबलू, मोनू, सोनू, रमन कुमार, अजमेर सिंह, गुरमेल चौधरी,यशपाल, हुसनलाल, रामपाल, सोनू, योगेश, बंटी, अशोक कुमार व जसविंदर सिंह ने संबधित विभाग व प्रशासन से शीघ्र शेफटी रेलिंग की रिपेयर करने की मांग की है।

Related posts

आज हिमाचल में लोगों ने योग दिवस मनाकर दिया निरोग रहने का सन्देश

Sandeep Shandil

पंचायत समितियों में तकनीक सहायकों के पद भरे जाएं: डाक्टर चन्द्रकांत शर्मा

Shubham Sharma

चम्बा के ग्रामीण इलाकों में बैंक संबन्धी योजनाओं के प्रति जागरुकता शिविर

Sandeep Shandil

Leave a Comment