कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग सुशील कुमार का कहना है कि मामला ध्यान में शीघ्र इसकी रिपेयर की जाएगी
ऊना, (शर्मा)
हरोली, टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग पर बड़े पुल पर किसी अज्ञात बाहन की टक्कर से टूटी शेफटी रेलिंग कभी भी किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है। पिछले करीब एक सप्ताह से टूटी क्षतिग्रस्त रेलिंग की संबंधित विभाग द्बारा कोई सुध नहीं ली गई है। टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग से प्रतिदिन हजारों बाहन इस पुल से होकर गुजरते हैं। दिन रात इस मार्ग पर बाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सुबह-शाम सैर करने के लिए भी लोग पुल पर आते हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई शेफटी रेलिंग टूटने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है सडक किनारे सवां नदी से निकलने वाले बाहनों से रेत गिरने के कारण कभी भी कोई दोपेहीया बाहन चालक टूटी रेलिंग के कारण बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।पुल की शेफटी रेलिंग के किनारे पडी रेत भी दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है जब भी कोई बडा बाहन पुल पर आता है तो दोपेहीया बाहन चालक साईड देने के लिए जैसै ही साईड में जाता है तो शेफटी रेलिंग के किनारे पडी रेत पर से सिकड होकर दुर्घटना की चपेट में आ सकता है लेकिन संबधित विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं है।
प्रतिदिन इस मार्ग से आने जाने वाले बाहन चालकों गुरमेल सिंह, बबलू, मोनू, सोनू, रमन कुमार, अजमेर सिंह, गुरमेल चौधरी,यशपाल, हुसनलाल, रामपाल, सोनू, योगेश, बंटी, अशोक कुमार व जसविंदर सिंह ने संबधित विभाग व प्रशासन से शीघ्र शेफटी रेलिंग की रिपेयर करने की मांग की है।