himexpress
Breaking News
Breaking Newsमंडीहिमाचल

साध्वी सुमित्रा नंद सरस्वती जी ने धर्मपुर सिविल अस्पताल के कोरोना वारियर्स को किया

अस्पताल

मण्डी, धर्मपुर (डी आर कटवाल)
धर्मपुर के श्री राधा माधव मंदिर धर्मपुर में साध्वी सुमित्रा नंद सरस्वती जी द्वारा सिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत डॉ राजेंद्र शर्मा, वार्ड सिस्टर गौरा देवी ,और फीमेल हेल्थ वर्कर सुलोचना देवी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए टोपी,शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Advertisement

बता दें कोविड-19 काल के दौरान धर्मपुर अस्पताल में कार्यरत डाक्टर राजेंद्र शर्मा, वार्ड सिस्टर गौरा जी ने धर्मपुर सिविल अस्पताल में कोरोना पोजटिव महिला की सफल डिलीवरी करवाई थी जिसकी बजह से डाक्टर राजेंद्र शर्मा की दूसरे दिन रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आई थी और इन्हें 14 दिन होम आइसोलेट रहना पड़ा था यही नही सिविल अस्पताल के इन्हीं कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल के दौरान गांवों में जाकर भी महिलाओं की डिलीवरी करवाकर ,अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाई थी इसी बात को लेकर आज साध्वी सुमित्रा नन्द सरस्वती जी ने राधा माधव मंदिर धर्मपुर में उपरोक्त स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया

Related posts

बड़ोह-होशियारपुर, नगरोटा-चंडीगढ़ के लिए बस सेवा को हरी झंडी

Sandeep Shandil

भरमौर में आग की चपेट में आए दो मकान गांव वालो की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Sandeep Shandil

Covid वैक्सीन लेने के बाद परेश रावल भी हुए Corona संक्रमित

himexpress

Leave a Comment