मण्डी, धर्मपुर (डी आर कटवाल)
धर्मपुर के श्री राधा माधव मंदिर धर्मपुर में साध्वी सुमित्रा नंद सरस्वती जी द्वारा सिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत डॉ राजेंद्र शर्मा, वार्ड सिस्टर गौरा देवी ,और फीमेल हेल्थ वर्कर सुलोचना देवी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए टोपी,शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
बता दें कोविड-19 काल के दौरान धर्मपुर अस्पताल में कार्यरत डाक्टर राजेंद्र शर्मा, वार्ड सिस्टर गौरा जी ने धर्मपुर सिविल अस्पताल में कोरोना पोजटिव महिला की सफल डिलीवरी करवाई थी जिसकी बजह से डाक्टर राजेंद्र शर्मा की दूसरे दिन रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आई थी और इन्हें 14 दिन होम आइसोलेट रहना पड़ा था यही नही सिविल अस्पताल के इन्हीं कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल के दौरान गांवों में जाकर भी महिलाओं की डिलीवरी करवाकर ,अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाई थी इसी बात को लेकर आज साध्वी सुमित्रा नन्द सरस्वती जी ने राधा माधव मंदिर धर्मपुर में उपरोक्त स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया