himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बैहल के दुकानदार पीने के पानी के लिए भटक रहे है दर-दर

लगभग दो-तीन साल से बंद पड़ा है बैहल बाजार में लगा सार्वजनिक नल

Advertisement

 

गर्मियों का मौसम आते ही जिस प्रकार से हर जगह पानी की कमी की खबरें देखने को मिल रही है और इसी तरह का मामला जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल में भी देखने को मिल रहा है स्थानीय दुकानदारों को पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है गौरतलब है कि बैहल मुख्य बाजार में एक सार्वजनिक नल लगा था जो कि पिछले दो-तीन साल से बंद पड़ा है जिससे दुकानदारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है हालांकि विभाग ने यहां पर एक हैंडपंप लगा रखा है जिसमें से पानी निकालना कोई आसान काम नहीं है लगातार पांच से 10 मिनट तक इस पंप को चलाना पड़ता है

तब कहीं जाकर उस हैंडपंप से पानी निकलता है और इस हैंडपंप से निकलने वाला पानी भी मिटमैला है स्थानीय दुकानदारों ने जल शक्ति विभाग और सरकार से गुजारिश की है कि हमारी समस्या का हल जल्दी से जल्दी किया जाए इस संबंध में जब जल शक्ति विभाग के जेई शुभम गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में समस्या उनके ध्यान में आई है अगर पंचायत लिखित रूप से हमें प्रस्ताव देती है तो इस नल को दोबारा से चालू कर दिया जाएगा

Related posts

मुबारिकपुर में कैंटर और टिप्पर के बीच हुई भीषण टक्कर , टिप्पर चालक की मौत।

Sandeep Shandil

आखिर कौन है यह गद्दी समुदाय, जिसे हिमाचल प्रदेश का सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध समुदाय माना जाता, और कौन है इनकी उपजातिया

Sandeep Shandil

हमीरपुर में 140 LPM का ऑक्सीजन प्लांट किया गया स्थापित

Shubham Sharma

Leave a Comment