पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत दिनांक 08-06-21 को पुलिस ने समय करीब 8 बजे रात गौरव S/O राजेन्द्र पाल R/O गांव भडोलियां खुर्द डा0 तह0 व थाना ऊना जिला ऊना व उम्र 31 साल व अरूण दुबे S/O नरेन्द्र दुबे R/O गाँव व डा0 मलाहत तह0 व थाना ऊना जिला ऊना व उम्र 30 साल से गाँव बाथड़ी से 4.40 gm चिट्टा/ हीरोइन बरामद किया गया है व कार नंबरी pb07b-4677 को कब्ज़ा पुलिस मे लिया गया है।
Advertisement
गौरव व अरुण उपरोक्त के खिलाफ ND&PS Act मे अभियोग दर्ज कर पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।