मण्डी धर्मपुर डी आर कटवाल
सरकाघाट उपमंडल की थौना पंचायत में गत दिनों हुए ट्राला जीप दुर्घटना में घायल हुई सरला देवी ने आखिर दम तोड़ दिया बता दें कि गत दिनों थौना पंचायत में एक जीप के दुर्घटना होने से 4 महिलाओं की मृत्यु हो गई थी और एक महिला सरला देवी 55 वर्ष जो गंभीर रूप से घायल थी उसे मंडी जोनल हॉस्पिटल ले जाया गया था
और मंडी से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था काफी दिनों की जद्दोजहद के बाद पिछले कल उसने दम तोड़ दिया सरला देवी ट्राला जीप के हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी और तब से लेकर बेहोशी की हालत पर थी और बेहोशी की हालत ही उसका इलाज आईएमसी शिमला में चल रहा था और पिछले कल मौत के आगे हार गई थौना पंचायत प्रधान श्री रंगीला राम ने प्रशासन से आग्रह किया है कि थौना ट्राला जीप के हादसे में अपनी जान गंवा चुकी महिलाओं के परिवारों को उचित राहत प्रदान की जाए