मण्डी धर्मपुर डी आर कटवाल
Advertisement
सरकाघाट उपमंडल की थौना पंचायत के कलोहधार निवासी मानसिंह पुत्र ओंकार चंद की हृदयगति रुकने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है
प्रधान ग्राम पंचायत थौना श्री रंगीला राम ने बताया कि मानसिंह चण्डीगढ़ में बतौर सिक्योरिटी गार्ड जाब करता था और पिछले कल उसकी हृदयगति रुकने पर उसे पी जीआई चण्डीगढ़ ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई है समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव अभी चण्डीगढ़ से लाया जा रहा है। मृतक मानसिंह अपने पिछे 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार 11वर्षीय शवनम ठाकुर और पत्नी निर्मला देवी को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा हो गया