ऊना, 8 जून (हरपाल सिंह कोटला)
जिला पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस ऊना नें यातायात नियमों सहत अन्य नियमों की अवहेलना करने पर कुल 346 चालान किये गये, जिनमें से 296 चालानों को मौका पर ही निपटारा करके कुल 51600 रूपये जुर्माने के रूप में प्राप्त किये गये हैं।
जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की इनमें से बिना हैलमेट के वाहन चलाने पर 73 चालान, बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने पर 89 चालान , बिना ड्राईविंग लाईसैंस के वाहन चलाने पर 20 चालान, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 13 चालान, यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर 08 चालान, अनाधिकृत स्थान पर वाहन र्पाक करने पर 27 चालान, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग करने पर 7 चालान, निर्धारित गतिसीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 38 चालान, दोपहिया वाहन पर पिछले सवार द्वारा हैलमेट न पहनने पर 28 चालान व 43 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अधीन किये गये हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के अधीन कुल 10 चालान किये गये व जुर्माने के रूप में 1000 रूपये प्राप्त किये गये हैं। उन्होंने बताया की सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क न पहनने पर कुल 27 चालान पुलिस अधिनियम के अधीन किये गये व जुर्माने के रूप में कुल 14000 रूपये प्राप्त किये गये । इसके अतिरिक्त अबैध खनन करने पर खनन अधिनियम के अधीन 8 वाहनों के चालान किये गऐ व जुर्माने के रूप में कुल 55000 रूपये प्राप्त किये गये।