जिला ऊना में मंगलवार को एक दानी सज्जन ने गाम पंचायत बीटन को एक शव शीतक यंत्र दान किया। कोरोना महामारी में इस तरह के समाज सेवक अपना योगदान देकर मिसाल कायम करते रहते हैं। बता दें यह एक तरह का फ्रिज होता है जिसमें शव को स्टोर किया जाता है।
Advertisement
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत बीटन परमजीत, सोहन लाल, बलदेब चन्द, दौलत राम, दारा भुम्बला, बिन्दु बांठ, कुलदीप पूर्ब बी डी सी, पिन्का धीमान, सुरजीत, रामपाल, तरसेम, रमेश, मोहन लाल भुम्बला, अमरजीत जीन्दड, सुबेदार बलवीर, सोमनाथ, महिन्दर जीन्दड, गुरदियाल बांठ, लखबिन्दर सिंह, उपस्थित रहे।