जिला ऊना में मंगलवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया है। गत वर्षों में आए कबूतरबाजी के मामलों को ध्यान में रखकर विभाग ने जनता को सचेत करने के लिए इस प्रेस नोट को जारी किया है। जिला ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने जनता से आग्रह किया है कि किसी तरह के फर्जी एजेंट की सहायता न लें।
विदेश जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- विदेश मंत्रालय द्वारा पंजीकृत भर्ती किए गए एजेंटों के माध्यम से ही अपने दस्तावेजों का काम कराए।
- किसी तरह का घूस लेने का मामला सामने आते ही विभाग को सूचित करें।
- फर्जी एजेंटों से किसी भी तरह काम न लें।
- विदेश जाने से पहले काम देने वाली कंपनी व कार्य का निरीक्षण अच्छे से करें।
- किसी भी अनजान व्यक्ति का कोई भी सामान अपने साथ लेकर कभी न जाएं।
- विदेश पहुंचने के बाद सबसे पहले भारतीय दूतावास से संपर्क करें।
बीते बर्षाें में कई कबूतरबाजी के मामले देखे गए हैं। जिसमें फर्जी एजेंट कम समय में दस्तावेज पूरे करने का लालच देकर लोगों को लूट लेते हैं। इसलिए सभी बताई गई विशेष बातों का ध्यान रखें। बरना आप भी गंभीर मुसीबत में पड़ सकते हैं। इस तरह अनजान व्यक्ति से लिया हुआ सामान कुछ भी हो सकता है। ऐसे ही अपराधी नशे की तस्करी को अंजाम देते है।