ट्रक यूनियन बद्दी की पार्किंग में में खड़े तीन ट्रक आग की चपेट में आने से दो तो पूरी तरह से जल गए है जबकि एक ट्रक आंशिक रूप से जला है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह घटना सांय साढ़े छह बजे हुई। ट्रक यूनियन बद्दी की पार्किंग में शिवमंदिर के समीप खड़ी अचानक एक गाड़ी में आग लग गई। इस गाड़ी के साथ तीन अन्य गाडिय़ां खड़ी थी। सबसे पहले एचपी 12 डी 3701 में लगी। जैसे ही इसका धुआं उठा तो वहां पर अन्य गाडिय़ों के चालकों ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की साथ में खड़ा एचपी 12 सी 1895 में भी आग लग गई। यह ट्रक इनवर्टर से भरा हुआ था। आग से ट्रक के ऊपरी हिस्से में रखे इनवर्टर भी जल गए। एक अन्य गाड़ी में भी आग लग गई लेकिन इसकी गाड़ी की तिरपाल ही जल पाई। जबकि एक गाड़ी को समय रहते वहां से हटा लिया गया। फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही यहां पर तीन फायर टेंडर लाए गए तथा पानी डाल कर आग को बुझाया गया। एक ट्रक तो पूरी तरह से जल गया जबकि दूसरे ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है। दो अन्य ट्रकों को बचा लिया गया है। आग से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है। आग लगने के कराणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।