himexpress
Breaking News
Breaking Newsसोलनहिमाचल

बद्दी में आग की चपेट में आने से पार्किंग में खड़े  दो ट्रक जले

पार्किंग

ट्रक यूनियन बद्दी की पार्किंग में में खड़े तीन ट्रक आग की चपेट में आने से दो तो पूरी  तरह से जल गए है जबकि एक ट्रक आंशिक रूप से जला है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया  है। यह घटना  सांय साढ़े छह बजे हुई। ट्रक यूनियन बद्दी की पार्किंग में शिवमंदिर के समीप खड़ी अचानक एक गाड़ी में आग लग गई। इस गाड़ी के साथ तीन अन्य गाडिय़ां खड़ी थी। सबसे पहले एचपी 12 डी 3701 में लगी। जैसे ही इसका धुआं उठा तो वहां पर अन्य गाडिय़ों के चालकों ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। 

लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की साथ में खड़ा एचपी 12 सी 1895 में भी आग लग गई। यह ट्रक इनवर्टर से भरा हुआ था। आग से ट्रक के  ऊपरी हिस्से में रखे इनवर्टर भी जल गए। एक अन्य गाड़ी  में भी आग लग गई लेकिन इसकी गाड़ी की तिरपाल ही जल पाई।  जबकि एक  गाड़ी को समय रहते वहां से हटा लिया गया। फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही यहां पर तीन फायर टेंडर लाए गए तथा पानी डाल कर आग को बुझाया गया। एक ट्रक तो पूरी तरह से जल गया जबकि दूसरे ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है। दो अन्य ट्रकों को बचा लिया गया है। आग से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है। आग लगने के कराणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Related posts

1 किलो, 166 ग्राम चरस के साथ कुल्लू के दो लोग गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।

Sandeep Shandil

सोलन के बद्दी में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने, चंडीगढ़ में काम करने वाला युवक बुधवार को ही बद्दी वापस आया, विभाग अलर्ट

Sandeep Shandil

नेशनल हाई-वे 05 पर पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नेशनल हाई-वे पर जगह-जगह पत्थर गिर रहे

Sandeep Shandil

Leave a Comment