himexpress
Breaking News
Breaking Newsबिलासपुरहिमाचल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैहल में 65 लोगों के किए गए करोना टेस्ट

बैहल पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी करवाये करोना टेस्ट

Advertisement

 

जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाली प्राईमरी हेल्थ सेंटर बैहल में आज 65 लोगों के करोना टेस्ट किए गए जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट  positive पाई गई बताते चलें आज सोमवार को पंजाब राज्य से सटी ग्राम पंचायत बैहल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें स्थानीय पंचायत की प्रधान कर्मजीत कौर उप प्रधान हरपाल सिंह ठाकुर सभी वार्ड  सदस्यों ने कोरोना टेस्ट करवाए और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लिया

आज लगभग 65 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट जो है पोस्टिव पाई गई स्थानीय पंचायत की प्रधान और उप प्रधान ने अपनी पंचायत के सभी लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग अपना करोना टेस्ट जरूर करवाए और उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जब कोई जरूरी काम हो तो  ही घर से बाहर निकले और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र behal में कार्यरत फार्मासिस्ट  दीपक कुमार ने बताया कि आज 65 लोगों के कॉरोना टेसट हुए हैं जिनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और  उन्हें home आइसोलेशन   करके उपचार दिया जा रहा है

Related posts

प्रदेश के किसान पर भी महंगाई की मार

Sandeep Shandil

मंडी चाइल्डलाइन की नई पहल, शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

Sandeep Shandil

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय द्धारा आयोजित परीक्षाओं के खिलाफ मोर्चा खोला

Sandeep Shandil

Leave a Comment