बैहल पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी करवाये करोना टेस्ट
जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाली प्राईमरी हेल्थ सेंटर बैहल में आज 65 लोगों के करोना टेस्ट किए गए जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट positive पाई गई बताते चलें आज सोमवार को पंजाब राज्य से सटी ग्राम पंचायत बैहल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें स्थानीय पंचायत की प्रधान कर्मजीत कौर उप प्रधान हरपाल सिंह ठाकुर सभी वार्ड सदस्यों ने कोरोना टेस्ट करवाए और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लिया
आज लगभग 65 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट जो है पोस्टिव पाई गई स्थानीय पंचायत की प्रधान और उप प्रधान ने अपनी पंचायत के सभी लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग अपना करोना टेस्ट जरूर करवाए और उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जब कोई जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र behal में कार्यरत फार्मासिस्ट दीपक कुमार ने बताया कि आज 65 लोगों के कॉरोना टेसट हुए हैं जिनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें home आइसोलेशन करके उपचार दिया जा रहा है