भ्रांतियां फैलाने वालों के दुष्प्रचार की प्रधानमंत्री ने उड़ाई धज्जियां: प्रवीण
ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन में उनके विरुद्ध विपक्ष और विरोधियों द्वारा भ्रांतियां फैलाकर किए जा रहे दुष्प्रचार की शानदार शब्दों में जवाब देते हुए धज्जियां उड़ाई हैं। पूर्व मंत्री, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवम प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के लिए की गई घोषणाओं को कोरोना की जंग में देश का मनोबल बढ़ाने वाला करार देते हुए यह बात कही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने, देश के 80 करोड़ लोगों को दिवाली तक मुफ्त में राशन, हर राज्य को 18 से 45 आयु के सभी लोगों को वैक्सीन और देश के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन भारत सरकार उपलब्ध कराएगी, दो हफ्तों के अंदर अंदर केंद्र सरकार राज्यों से वैक्सीनेशन का जिम्मा वापस लेगी, वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाने के लिए सारा खर्चा केंद्र सरकार करेगी और राज्यों को भी खर्च नहीं उठाना पड़ेगा, निजी अस्पताल वैक्सीनेशन लगाने के लिए अधिक से अधिक डेढ़ सो रुपए ही सर्विस चार्ज ले पाएंगे इत्यादि यह महत्वपूर्ण घोषणाएं देशवासियों और सभी राज्यों के लिए की हैं।
प्रवीण व सुमीत ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया है कि कुछ राज्यों ने यह मांग रखी थी कि उनको वैक्सीनेशन प्रोक्योर करने का और लगाने का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन दो सप्ताह के अंदर ही कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि वैक्सीनेशन का काम केंद्र ही संभाले। इसलिए केंद्र सरकार ने यह जिम्मा आज से अपने ऊपर ले लिया है कि केंद्र सरकार ही अब सारे देशवासियों को वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाएंगे और मुफ्त में करवाएंगे और प्रदेश का केवल वैक्सीनेशन लगवाने का जिम्मा होगा। वैक्सीनेशन खरीदने पर सारा खर्च केंद्र सरकार करेगी और राज्यों को यह सारी वैक्सीनेशन मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी। 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीनेशन उपलब्ध हो जाएगी।
प्रधानमंत्री की अन्य घोषणाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री प्रवीण व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुमीत ने कहा कि देश में ही निर्मित होने वाली वैक्सीन का 75% केंद्र सरकार प्रोक्योर करेगी और प्रदेशों सहित सभी लोगों को यह वैक्सिनेशन उपलब्ध करवाई जाएगी, जबकि बाकी बची 25% वैक्सीनेशन प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों को उपलब्ध करवाई जाएगी।साथ में यह भी तय किया गया है कि प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल किसी व्यक्ति को एक वैक्सीनेशन की डोज लगाने में अधिक से अधिक डेढ़ सो रुपए ही सर्विस चार्ज के रूप में ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि एक अन्य अति महत्वपूर्ण घोषणा में प्रधानमंत्री ने कहा है कि पिछले वर्ष जहां केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड लोगों को 8 महीने तक मुफ्त में राशन दिया था और इस वर्ष भी मई और जून के महीने में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया था, अब फिर से इस योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों को दिवाली के अवसर तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा। यह घोषणा करके प्रधानमंत्री ने एक अभिवावक के रूप में मुश्किल घड़ी में देश की गरीब जनता के साथ खड़े होने का साहसिक निर्णय लिया है।
प्रवीण व सुमीत ने कहा कि सभी राज्यों को वैक्सीनेशन मुफ्त में, सभी देशवासियों को वैक्सीनेशन और मुफ्त में राशन की घोषणाएं कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में देशवासियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अब तक देश के 23 करोड लोगों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है और नवंबर महीने तक 80 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन दे दी जाएगी। उन्हें यह भी बताया है कि देश में बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीनेशन अंडर ट्रायल है और जल्दी ही उपलब्ध हो जाएगी, देश के भविष्य की सुरक्षा की दृष्टि से यह बात भी राहत पहुंचाने वाली है।
देश में एक और नेज़ल वैक्सीनेशन अंडर ट्रायल है, उसकी उपलब्धता के बाद देश के वैक्सीनेशन अभियान में बहुत तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के विकसित देश भी भारत के वैक्सिनेशन प्लेटफार्म की सराहना कर रहे हैं और उसको अपना भी रहे हैं। विश्व का सबसे तीव्र वैक्सिनेशन अभियान हमारे देश में चल रहा है यह हम सब के लिए गर्व का विषय है।