ऊना,8 जून (हरपाल सिंह कोटला)
पुलिस थाना गगरेट , जिला ऊना, के तहत पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद करने सफलता हासिल की है ।
अज्ञात आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पुलिस थाना गगरेट में पंजीकृत किया
मध्यरात्रि केा सुचना के आधार पर पुलिस थाना गगरेट के मुलाजमानों नें 90,000 मिलीलीटर शराब देशी गांव मवा सिंधियां में बरामद की जब की आरोपी पुलिस की ग्रिफ्त में नहीं आयें है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की पुलिस ने अज्ञात आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पुलिस थाना गगरेट में पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण जारी है।