ऊना, डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना में सोमवार को कोरोना वासरस से बचाव व उपायों तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन बारे लोगों को जागरुक करने हेतु सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा संचालित विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज आरके कलामंच के कलाकारों ने दौलतपुर व तलवाड़ा चैक के क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया।
कलाकारों में ब्रह्मदास व अनिल कतनौरिया ने वायरस की भेषभूषा में लोगों को कोरोना से बचकर रहने तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना बारे जानकारी दी।