बिलासपुर, (मनदीप राणा)
प्रभावित ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने सोमवार को एम्स प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जिलाधीश बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ठाकुर रामलाल ने कहा कि एम्स के द्वारा जब से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं तब से प्रभावित जो लोग हैं उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही प्रभावित लोगों को रोजगार के साधन नहीं उपलब्ध कराए जा रहे।
बल्कि बाहर के लोगों को रोजगार दिए जा रहे हैं कोई अगर कोई स्थानीय व्यक्ति अगर अपना ट्रैक्टर भी काम पर लगाना चाहता है तो उसे मना कर दिया जाता है। जबकि बड़े-बड़े प्रभावशाली व्यक्तियों की गाड़ियां काम पर लगाई जा रही हैं।
ठाकुर रामलाल ने कहा कि जिन प्रभावित लोगों के रास्ते बंद हो गए। पीने का पानी के भी नहीं मिल रहा और बरसात के कारण उनको काफी नुकसान हुआ है उन लोगों की एम्स प्रशासन के द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने ग्रामीण लोगों के साथ मिलकर जिलाधीश बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ठाकुर रामलाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया है और उन्होंने सबके साथ बैठक करके निर्णय लिया कि इसके बारे में जिलाधीश बिलासपुर को अवगत कराया जाए।