मंडी, (पूजा मंडयाल)
मंडी, विधुत अनुभाग मझवार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्र मझवार,दुदर,किप्पड़, कोट्मौर्स, चंदेह,रखून, सायरी के आस पास के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 08-06-2021 को इन क्षेत्रों मे सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगीI इस दिन विभाग 11 केवी उच्चत्तम आवेग की बिजली तारो की मरमत का कार्य काम करेगा I
Advertisement
बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जाएगा।यह जानकारी विधुत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. सुनील शर्मा ने दी तथा जनता से सहयोग की अपील की है Iदूरभाष नंबर :-01905-222958