himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

ऊना के  सनोली में की किसानों ने जमकर नारेबाजी

किसानों

ऊना, (आशीष शर्मा)

Advertisement

हिमाचल भाजपा नेता व प्रवक्ता रणधीर शर्मा के किसानों के प्रति विवादित वियान के विरोध में सनोली में किसानों ने जमकर की नारेबाज़ी।

कुछ दिन पहले हिमाचल भाजपा नेता व प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने किसानों के विरुद्ध विवादित बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है, रणधीर शर्मा ने अपने बयानों में दिल्ली की सरहदसो पे बैठे किसानों को दलाल कहकर किसान जत्थेबंदियों को अपने विरुद्ध कर लिया है। अब किसान रणधीर शर्मा के इस बयान को आड़े हाथ लेते हुए सड़को पे उतरने लगे है और चेताबनी देते हुए कहते है कि अगर रणधीर शर्मा ने अपने बयान को वापिस न लिया और किसानों से माफी न मांगी तो शर्मा को आने वाले समय मे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

किसान आने वाले समय मे रणधीर शर्मा का पुतला साड़ेगे ओर जहां जहा इनका कोई कर्यक्रम होगा वहां घेराव करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूरी की पूरी जयराम सरकार की होगी। हिमाचल किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह मलूकपुर ने अपने सम्बोधन में भाजपा को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि देश के किसान अपनी मांगों को लेकर और किसान विरोधी तीन काले कानूनों के विरोध में पिछले लम्बे समय से दिल्ली की सरहदों पे सर्दी, गर्मी और बारिश झेलेते हुए शांत मई आंदोलन कर रहे है तांकि देश मे भाई चारा बना रहे और माहौल खराब न हो लेकिन भाजपा नेता बार बार विवादित बयान देकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है जिसे हरगिज बर्दाश नही किया जा सकता ।

इस अवसर पर कॉमरेड विजय शर्मा,हिमाचल किसान सभा ऊना के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह मलूकपुर,मास्टर मलकीत सिंह,नरिंदर सिंह मजारा, दलविंदर सिंह रुबी,अमरीक सिंह,रजिंदर सिंह,जगरूप सिंह,जसबीर सिंह मानक,गुरमुख सिंह,सर्वजीत सिंह,प्रिन्स, हरकरंजोत सिंह,मनु कालिया,अमरजोत सिंह आदि हाजिर हुए।

 

Related posts

“जय अजय, तय अजय” के रंग में रंगा नूरपुर ,नुक्कड़ सभाओं में थाम रहे अनेकों लोग कांग्रेस का दामन

Sandeep Shandil

गैर बोर्ड परीक्षा न दे पाए और 33 फीसदी से कम अंको वाले छात्रों को नही किया जाएगा प्रमोट, पढ़े पूरा मामला

Shubham Sharma

सिरमौर में परिवहन निगम में स्टाफ की कमी

Sandeep Shandil

Leave a Comment