ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
ऊना, जिला पुलिस के पीओ सैल द्वारा एक उद्घोषित को पकड़ने में सफलता हासिल की है । जिला पुलिससे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गगरेट ने शिवबाड़ी मंदिर के मेन गेट के आगे पांच व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा था ।
जिस पर थाना गगरेट में अभियोग संख्या 49/2011 तिथि 15 जून 2011 U/S 379, U/S 13-03-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान माननीय अदालत ने इनमें से एक आरोपी विकी पुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी को कोठू चौक तहसील व जिला कपूरथला पंजाब को दिनांक 1 फरवरी 2020 को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। दिनांक 7 जून 2021 को पीओ सैल ऊना के सदस्यों विनोद कुमार, गमदूर सिंह तथा हरविंदर सिंह द्वारा उपरोक्त उद्घोषित अपराधी को पालकवाह तहसील हरोली से नियमानुसार गिरफ्तार किया है ।