हिम एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाई थी पीड़ित परिवार की आवाज
Advertisement
Advertisement
बचपन से सुनने व बोलने में असमर्थ नगर पंचायत टाहलीवाल से वार्ड नं 6 के बलबीर चंद का आर्य एस्टेट मैहतपुर के नाक कान गला रोग के विशेषज्ञ डॉ केआर आर्य ने माइनर ऑपरेशन सोमवार को डॉ केआर आर्य ने बलबीर चंद के गले का माइनर ऑपरेशन कर दिया है।
डॉ ने बताया है कि इसके गले में पस पड़ी थी उसको निकाल दिया और हमने गले से मास निकाल कर जांच के लिए भेजेंगे उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कोनसी बीमारी है। उसके बाद इसका इलाज किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुलिन्दर चोपड़ा व कुमार लेबोरेटरी टाहलीवाल से रमेश चंद मौजूद रहे।