ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
पुलिस थाना बंगाणा , जिला ऊना, के तहत एक पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । यह अभियोग अरविन्द कपिला पुत्र श्री अमृत लाल निवासी कोहडरा, तैहसील बंगाणा जिला ऊना की शिकायत पर पंजीकृत किया गया है, जिसने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि इसके सामने आरोपी दीपक राठी पुत्र श्री सत्यवान सिंह स्थाई निवासी वडसी, तैहसील भिवानी , हरियाणा , हाल डाकिया कोहडरा ने एक कुत्ते को डंडे के साथ बुरी तरह मारा जिससे उस कुत्ते को काफी चोट आई है।
मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की इस बयान पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पुलिस थाना बंगाणा में पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण जारी है।