himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

इन क्षेत्रों में गांधी हेल्पलाइन की टीम सहित पठानिया ने बांटे स्वास्थ्य उपकरण

स्वास्थ्य उपकरण

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन की टीम सहित कोरोना महामारी  के  बचाव के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरण, दवाईया, मास्क ,सेनेटाइजर ,ओर ऑक्सिमिटर स्वास्थ्य उप केंद्र नागनपट्ट  में फार्मासिस्ट रविंदरकुमार  एव अन्य स्टाफ  को नागनपट्ट, कल्याडा, बंडी, बनोई, कुठमा, ओडर क्षेत्र की जनता के लिये सौपे।

स्थानीय जनता का कहना था की इस संकट की घड़ी में हमारे बीच कांग्रेस पार्टी के नेता केवल सिंह पठानिया के सिबाये कोई नही आया। लेकिन जब वोट आते है तो बहुत नेता जनता की फिक्र करने लगते है। जनता का कहना है कि अब वोट उसी को देंगे जो नेता हमारे दुख सुख में साथ रहेगा और वो काम केवल पठानिया कर रहा है।

पठानिया ने कहा कि दबाईया सेनेटाइजर, मास्क, ऑक्सिमिटर, एव अन्य स्वास्थ्य उपकरण स्वाथ्य उप केंद्र नागनपट्ट को दिए जिससे जनता को किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो और इधर उधर न भटकना पड़े। विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शाहपुर कांग्रेस  गांधी हेल्पलाइन के जरिये करोना महामारी से लड़ने के लिए दवाईया, सेनेटाइजर, मास्क, ऑक्सिमिटर आदि अन्य उपकरण भेंट किये। जिससे शाहपुर क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और न ही दवाइयों की कोई कमी हो। वक्त रहते जनता के  स्वास्थ्य की जांच हो और सही वक्त पर इलाज हो सके।

यह रहे मौजूद 

इस मौके जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष  देवदत्त शर्मा,पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रदीप बलोरिया महासचिव ब्लॉक कांग्रेस,विवेक राणा महासचिव  ब्लॉक कांग्रेस ,सत्यप्रकाश,कुलदीप सिंह,पवन कुमार, रिटायर कानूनगो देशराज आदि गांधी हेल्पलाइन के सदस्य मौजूद थे।

Related posts

धर्मशाला सत्याग्रह में उतरे थे 60 हज़ार लोग ,आज मनाया गया शताब्दी दिवस

Sandeep Shandil

सडक हादसे मे जख्मी हते बैल ईलाज ईलाज के ललड़ी पोलीकलीनिक पंहुचाकर सच्ची मानवता की मिशाल पेश की।

Sandeep Shandil

बीजेपी समर्थको की निराशा दूर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश का एक दौरा तय

Sandeep Shandil

Leave a Comment