सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन की टीम सहित कोरोना महामारी के बचाव के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरण, दवाईया, मास्क ,सेनेटाइजर ,ओर ऑक्सिमिटर स्वास्थ्य उप केंद्र नागनपट्ट में फार्मासिस्ट रविंदरकुमार एव अन्य स्टाफ को नागनपट्ट, कल्याडा, बंडी, बनोई, कुठमा, ओडर क्षेत्र की जनता के लिये सौपे।
स्थानीय जनता का कहना था की इस संकट की घड़ी में हमारे बीच कांग्रेस पार्टी के नेता केवल सिंह पठानिया के सिबाये कोई नही आया। लेकिन जब वोट आते है तो बहुत नेता जनता की फिक्र करने लगते है। जनता का कहना है कि अब वोट उसी को देंगे जो नेता हमारे दुख सुख में साथ रहेगा और वो काम केवल पठानिया कर रहा है।
पठानिया ने कहा कि दबाईया सेनेटाइजर, मास्क, ऑक्सिमिटर, एव अन्य स्वास्थ्य उपकरण स्वाथ्य उप केंद्र नागनपट्ट को दिए जिससे जनता को किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो और इधर उधर न भटकना पड़े। विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शाहपुर कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन के जरिये करोना महामारी से लड़ने के लिए दवाईया, सेनेटाइजर, मास्क, ऑक्सिमिटर आदि अन्य उपकरण भेंट किये। जिससे शाहपुर क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और न ही दवाइयों की कोई कमी हो। वक्त रहते जनता के स्वास्थ्य की जांच हो और सही वक्त पर इलाज हो सके।
यह रहे मौजूद
इस मौके जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा,पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रदीप बलोरिया महासचिव ब्लॉक कांग्रेस,विवेक राणा महासचिव ब्लॉक कांग्रेस ,सत्यप्रकाश,कुलदीप सिंह,पवन कुमार, रिटायर कानूनगो देशराज आदि गांधी हेल्पलाइन के सदस्य मौजूद थे।