प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने पंचायत पलोथा में जा कर शाहपुर कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन की टीम के साथ जा कर पलोथा की जनता को करोना के वचाव के लिए किटे बांटी जिससे जनता को करोना जैसी भयंकर बीमारी का भय न रहे।
किसी भी दबाई ,मास्क सेनेटाइजर ऑक्सिमिटर की जरूरत पडने पर जनता को इधर उधर न भटकना पड़े।
पठानिया ने पलोथा पंचायत की जनता से अपील भी की कि इस संकट की घड़ी में अपना ख्याल रखे और करोना के नियमो का पालन करें।जिससे अपना ओर अपने परिवार ओर गाव की जनता का वचाव करे।