ऊना, कुसुम लता, 05 जून
सक्षम बोक्सिंग क्लब के चेयरमैन (ऐन-आई-एस ) बोक्संग कोच राजेश शर्मा ओर उनकी धर्म पतनी (ऐन-आई-एस ) बोक्संग कोच सरोज शर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में जिला ऊना के बोक्सिंग खिलाडीयों का बहुत नुक़सान हो रहा है. खिलाडी लम्बे समय से किसी भी बोक्सिंग के टूरनामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं लेकिन इस बात की खुशी है कि खिलाडी अपने घरों में पूरी सावधानियो के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
मनोबल को उपर लाने के लिए कोरोना महामारी खत्म होते ही टूरनामेंट
उन्होने बताया की अगर इंटरनेशनल टूरनामेंट की बात की जाए तो (वर्ल्ड टूरनामेंट) (ऐसीएन टूरनामेंट) ओर (इंटरनेशनल टूरनामेंट) आयोजित किए जा रहे हैं. खिलाडीयों के मनोबल को उपर लाने के लिए “सक्षम बोक्सिंग क्लब” कोरोना महामारी खत्म होते ही टूरनामेंट का आयोजन करेगा ज़िसमे ऊना के अलावा अन्य ज़िला व राज्य से भी खिलाडी हिस्सा ले पायेंगे. राजेश शर्मा ने कहा की उनका एसे टूरनामेंट करवाने का उदेश्या खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना ओर उनका मनोबल बढ़ाना है.
राजेश ने बताया की ऊना जिला में बोक्सर
संदीप (संड़ी) ऊना जिला में अच्छा काम कर रहे हैं ओर उनके बच्चे अच्छे खिलाडी हैं ओर अम्ब शहर में सुनील रयात हैं ओर बोक्सिंग का प्रशिक्षण बच्चों को दे रहे हैं .
उन्होने बताया की अभी ऊना राज्य की बोक्सिंग एसोसिएशन का भी संगठन हो चुका है जिसके उध्याक्ष बालवंत ठाकुर उपाध्यक्ष अरुन ठाकुर उपाध्यक्ष कपिल भरवाल हैं ओर सक्षम बोक्सिंग के द्वारा किये गए हर कार्य में सक्षम बोक्सिंग क्लब का सहयोग दे रहे हैं.उन्होने यह भी बताया की स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भंडारी ओर अध्यक्ष सुरिंदर शांदिल की समय समय पर ऊना में खेलो को लेकर सलाह लेते रहते है. सक्षम बोक्सिंग क्लब ऊना में खिलाडीयों को हर तरह की सहुलत दे रहा है जो की सरकारी खेल के क्लबों में खिलाडीयों को दी जाती है. बित्ते एक साल से सक्षम बोक्सिंग क्लब द्वारा बोक्सिंग के केंप का भी आयोजन किया गया था जो की बिलकुल निशुलक था , किसी खिलाडी से बिना फीस लिए खिलाडीयों का रहना, खाना अथवा ट्रेनिंग सबका प्रबंध सक्षम बोक्सिंग क्लब द्वारा किया गया था.
सक्षम बॉक्सिंग क्लब की टीम में अशोक कुमार श्याम सुंदर सुरजीत सिंह राणा सरवन सिंह कंधे से कन्धा मिलाकर बच्चो के हित में कार्य कर रहे हैं